
भागलपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची सत्यापन के लिए बुधवार को समीक्षा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। बैठक में भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, उपमहापौर डॉ. सलाउद्दीन एहसन, नगर आयुक्त शुभम कुमार, सभी वार्ड पार्षद, BLO सुपरवाइजर एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
गणना प्रपत्र के साथ साक्ष्य अनिवार्य – डीएम
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है, लेकिन कई मतदाताओं ने अभी तक प्रमाण/साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया है।
उन्होंने बताया कि लगभग 40% नए मतदाताओं के नाम 2003 की मतदाता सूची में भी दर्ज हैं, जिनके लिए सिर्फ पुरानी सूची का भाग संख्या, बूथ नंबर और सीरियल नंबर साक्ष्य के तौर पर देना होगा।
यदि कोई मतदाता नया है और उनके माता-पिता का नाम 2003 की सूची में दर्ज है, तो उन्हें अपने अभिभावक के नाम का प्रमाण तथा कोई एक स्व-अभिप्रमाणित दस्तावेज देना होगा।
25 जुलाई को सभी बूथों पर लगेगा मेगा कैंप
डीएम ने निर्देश दिए कि 25 जुलाई को प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक भागलपुर के प्रत्येक बूथ पर बीएलओ दोनों सूची (2003 व 2025) के साथ उपस्थित रहेंगे, और बीएलए के साथ संबंधित मोहल्लों का दौरा करेंगे।
वार्ड पार्षद अपने-अपने बीएलओ से समन्वय स्थापित कर इस कार्य में सहयोग करेंगे।
महापौर व उपमहापौर ने किया जागरूकता का आह्वान
महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने कहा,
“हमारे सभी वार्ड पार्षद जागरूक हैं और डीएम साहब ने विषय को बेहद सरल और प्रभावशाली ढंग से समझाया है।“
उपमहापौर डॉ. सलाउद्दीन एहसन ने कहा कि दो दिनों में साक्ष्य संग्रह का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
नगर आयुक्त ने दी साक्ष्य की स्पष्ट जानकारी
नगर आयुक्त शुभम कुमार ने बताया:
- 38 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को नया दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है, उनका नाम 2003 की सूची में मिल जाएगा।
- 21 से 38 वर्ष के मतदाताओं को माता या पिता के नाम की पुष्टि 2003 की सूची में करानी होगी और एक पहचान पत्र देना होगा।
जिलाधिकारी का संदेश – “कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं”
डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा:
“मतदान का अधिकार वह ताकत है जो राजा और रंक को एक समान बनाता है। हमारा प्रयास है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे। इस कार्य में सभी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।“