
Bhagalpur News: जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन, भागलपुर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें 26, 27 एवं 28 मई 2025 को पंचायतों में आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु मेगा शिविर आयोजन की योजना बनाई गई।
- लाभार्थियों की सूची प्रखंड एवं पंचायतवार पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी है।
- प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक कर्मी, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश।
- शिविर स्थलों का चयन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सलाह से किया जाएगा।
- जीविका दीदी, आशा, विकास मित्र, रोजगार सेवक, डीलर एवं वीएलई प्रेरक की भूमिका निभाएंगे।
- चिन्हित लाभार्थियों को घर से लाकर शिविर स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी इन्हीं प्रेरकों की होगी।
- वरिष्ठ नागरिकों को निर्देश दिया गया कि वे अंगूठा व चेहरा साफ करके शिविर में आएं ताकि बायोमेट्रिक में परेशानी न हो।
भागलपुर जिले में कुल 2 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं।
प्रत्येक पंचायत को 1500 कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिनके नाम सूची में नहीं हैं, उन्हें बाद में अवसर दिया जाएगा।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।