
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के कुजबन्ना गांव में मंगलवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया। मृतका की पहचान आंचल कुमारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसकी शादी लगभग एक साल पहले जयकांत दास उर्फ अनिल दास से हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, आंचल के शरीर पर चोट के निशान पाए गए और नाक से खून भी निकल रहा था। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और फिर हत्या कर शव को कमरे में रख दिया गया। मृतका के पिता राजेंद्र दास ने दामाद जयकांत दास, सास यशोदा देवी और ससुर कोपल दास के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। फिलहाल पुलिस ने पति और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतका की मां फूलो देवी, जो बांका जिले के धोरेया थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं, ने बताया कि शादी के समय एक लाख रुपये दहेज के रूप में दिया गया था। लेकिन शादी के छह महीने बाद से ही पति और ससुराल पक्ष एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पिछले पांच महीनों से आंचल को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार आंचल ने फोन कर घरवालों को अपनी पीड़ा बताई थी।
थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मृतका के पिता के लिखित बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी है।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। परिजन ने न्याय की गुहार लगाई है और पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।