
भागलपुर: जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भागलपुर पुलिस प्रशासन ने कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार तत्काल प्रभाव से इन अधिकारियों को उनके नए पदस्थापन स्थल पर भेजा गया है।
जारी सूची के मुताबिक, सुल्तानगंज थाना (अनुसंधान इकाई) में पदस्थापित संगीता कुमारी को पीरपैंती थाना भेजा गया है। वहीं, प्रीति कुमारी को रसूलपुर थाना से अकबरनगर थाना, लवली कुमारी को बाथ थाना से सबौर थाना और रीता कुमारी को पुलिस केंद्र से शाहकुंड थाना में स्थानांतरित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, पुष्पराज को साइबर थाना से बरारी थाना, सोनाक्षी कुमारी को साइबर थाना से विश्वविद्यालय थाना, आशुतोष कुमार को पुलिस केंद्र से सुल्तानगंज थाना और रामानुज कुमार को पुलिस केंद्र से सुल्तानगंज थाना (अनुसंधान इकाई) में भेजा गया है।
दूसरी ओर, कुछ थानों में पद रिक्त होने के कारण नए थाना प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है। आदेशानुसार, श्यामा कुमार को अपराध शाखा से स्थानांतरित कर कहलगांव थाना का प्रभार सौंपा गया है। वहीं, नीरज कुमार–2 को पुलिस कार्यालय से स्थानांतरित कर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विश्वास जताया है कि इन नए पदस्थापनों से अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था की स्थिति और भी सुदृढ़ होगी।