
Bhagalpur News: भागलपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। करीब डेढ़ साल पुराने हबीबपुर थाना अंतर्गत राकेश कुमार हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिपेश सिंह उर्फ सुदर्शन सिंह उर्फ सुमन सिसोदिया को पुलिस ने बाराहाट रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी टीम ने की।
मामला 30 मई 2023 की रात का है, जब हबीबपुर थाना क्षेत्र के नारायण नगर शिक्षक कॉलोनी, मिरजानहाट में रहने वाले राकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई मेनू कुमार के फर्द बयान के आधार पर हबीबपुर थाना कांड संख्या 75/23 दर्ज की गई थी, जिसमें धारा 302/120B/34 भा.दं.सं. एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था।
गंभीर अपराध की जांच के लिए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें हबीबपुर थाना प्रभारी सहित सशस्त्र बल के अधिकारी शामिल थे। लगातार गुप्त निगरानी और तकनीकी इनपुट के आधार पर टीम ने अभियुक्त को 9 अक्टूबर 2025 को बाराहाट रेलवे स्टेशन के बाहर से दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि इस कांड में अब तक कुल 7 अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी दिपेश सिंह उर्फ सुदर्शन सिंह उर्फ सुमन सिसोदिया, निवासी बैजानी, थाना बाइपास, जिला भागलपुर, का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ जगदीशपुर बाइपास थाना कांड संख्या 50/23 में भी कई गंभीर धाराओं — 341, 323, 324, 384, 506, 34 भा.दं.सं. — के तहत मामला दर्ज है।
भागलपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया है कि अपराध कितना भी पुराना क्यों न हो, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।