
भागलपुर: भागलपुर जिले में विषहरी (मनसा) पूजा के अवसर पर 19 अगस्त 2025, मंगलवार को स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह घोषणा प्रमंडलीय आयुक्त, भागलपुर श्री हिमांशु कुमार राय ने अपने विवेकाधिकार का प्रयोग करते हुए की है।
प्रमंडलीय जन सम्पर्क इकाई से मिली जानकारी के अनुसार, यह निर्णय बिहार बोर्ड प्रकीर्णन नियमावली 1958 के नियम 244 में निहित प्रावधानों तथा राजस्व पर्षद, बिहार की सहमति के आलोक में लिया गया है। इस आदेश के तहत अवकाश केवल भागलपुर जिले के अंतर्गत प्रभावी रहेगा और इसे स्थानीय सार्वजनिक अवकाश की श्रेणी में रखा गया है।
विषहरी या मनसा पूजा, नाग देवी मनसा की आराधना का पर्व है, जो खासकर पूर्वी भारत के कई हिस्सों में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। भागलपुर में यह पूजा विशेष सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखती है। इस दिन श्रद्धालु नाग देवी की पूजा कर परिवार के सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना करते हैं।
स्थानीय अवकाश की घोषणा से जिले में सरकारी कार्यालय, अर्द्ध-सरकारी संस्थान और अधिकांश शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे, जबकि आवश्यक सेवाएं पूर्ववत जारी रहेंगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस दिन पूजा-पाठ और सामाजिक आयोजनों में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें।
इस निर्णय से भक्तों और स्थानीय निवासियों में उत्साह का माहौल है, क्योंकि यह उन्हें अपने पारंपरिक धार्मिक पर्व को पूरे उल्लास के साथ मनाने का अवसर प्रदान करेगा।