
भागलपुर/नाथनगर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नाथनगर सीट एक बार फिर सियासत का हॉटस्पॉट बन गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बड़ा निर्णय लेते हुए पुराने नेताओं विजय यादव और अमर कुशवाहा का टिकट काट दिया है। पार्टी ने अब नए चेहरे मिथुन यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारने का ऐलान किया है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मिथुन यादव को उनके जमीनी जुड़ाव, संगठनात्मक सक्रियता और युवाओं में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उम्मीदवार बनाया गया है। एलजेपी(आर) के इस कदम से नाथनगर की राजनीतिक फिज़ा पूरी तरह बदल गई है।
पिछले चुनाव में यह सीट जदयू के खाते में गई थी, लेकिन हार के बाद इस बार समीकरण नए रूप में उभर रहे हैं। आरजेडी पिछली जीत को दोहराने की कोशिश में जुटी है, वहीं एनडीए घटक दलों के बीच टिकट वितरण ने नए तनाव और रणनीतियों को जन्म दिया है।
स्थानीय राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मिथुन यादव की एंट्री से नाथनगर में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है। आरजेडी, और एलजेपी(आर) के बीच कांटे की टक्कर तय मानी जा रही है।
अब नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि नाथनगर की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है और इस बार किसके सिर सजेगा जीत का ताज।