
भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात हुई जघन्य हत्या की वारदात का पुलिस ने सिर्फ आठ घंटे में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई न सिर्फ पुलिस की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक मजबूत संदेश भी देती है।
घटना बदरे आलमपुर मोहल्ले की है, जहां आपसी रंजिश के चलते मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में मो० सद्धाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई मो० कोनेन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घायल मो० कोनेन के बयान पर हबीबपुर थाने में कांड संख्या 120/25 दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देश पर नगर-02 के डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में थानाध्यक्ष पंकज कुमार राजपूत, सअनि संतोष कुमार, सअनि सुमन कुमार राय, सअनि मनोज कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
टीम ने बदरे आलमपुर मोहल्ले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीनों नामजद अभियुक्तों — मो० हासिम, मो० तालीम और मो० राजा उर्फ जिब्बो (पिता: सुमन, वार्ड संख्या 02) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने कहा:
“शहर में अपराध नियंत्रण और जनता में भरोसा कायम रखने के लिए पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है। इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रगति पर है।“
पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण आपसी रंजिश है और सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। इस तेज और समन्वित कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस के प्रति सकारात्मक माहौल बना है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की खुले शब्दों में प्रशंसा की है।