
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि बढ़ाने का किया ऐलान, आश्रितों को भी मिलेगा लाभ
पटना, 26 जुलाई 2025: बिहार के पत्रकारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मासिक राशि को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 करने की घोषणा की है। उन्होंने इस संबंध में विभाग को स्पष्ट निर्देश भी जारी कर दिए हैं कि सभी पात्र पत्रकारों को यह बढ़ी हुई राशि नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिन पत्रकारों को यह पेंशन मिल रही है और उनकी मृत्यु हो जाती है, उनके आश्रित पति या पत्नी को जीवनभर ₹3,000 की जगह अब ₹10,000 प्रति माह की पेंशन राशि दी जाएगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में इनकी भागीदारी को अनदेखा नहीं किया जा सकता। सरकार की कोशिश है कि पत्रकार न केवल अपने पेशे में निष्पक्षता और निष्ठा के साथ काम करें, बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।
उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों की सुविधाओं को लेकर शुरू से गंभीर रही है और इसी दिशा में यह बड़ा फैसला लिया गया है।