
भागलपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशानुसार ललमटिया थाना की पुलिस टीम ने नशा विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 31.92 ग्राम ब्राउन शुगर, 2 डिजिटल तराजू, 1 बंडल एल्यूमिनियम फॉइल, ₹2900 नकद व 6 मोबाइल फोन के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर ललमटिया थाना अंतर्गत पाटीसीला स्थित विकास कुमार उर्फ अप्पु के घर पर छापेमारी के दौरान की गई। छापेमारी के समय आरोपी विकास कुमार अपने परिजनों के साथ घर पर मौजूद था, जिन्हें रंगेहाथ पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों में विकास कुमार उर्फ अप्पु, सागर कुमार उर्फ सुभाष चौधरी, तथा राजकुमार चौधरी शामिल हैं।
गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पूर्व में भी नशा तस्करी एवं चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं।
बरामद सामग्री:
- ब्राउन शुगर – 31.92 ग्राम
- डिजिटल तराजू – 02
- एल्यूमिनियम फॉइल – 01 बंडल
- मोबाइल फोन – 06
- नकद – ₹2900/-
गिरफ्तार तस्कर:
- विकास कुमार उर्फ अप्पु, पिता प्रमोद चौधरी
- सागर कुमार उर्फ सुभाष चौधरी, पिता स्व. सुरेश चौधरी
- राजकुमार चौधरी, पिता रामसेवक चौधरी
आपराधिक पृष्ठभूमि:
- विकास कुमार उर्फ अप्पु पर नाथनगर थाना में थाना कांड सं. 289/22, धारा 457/380 भादवि के तहत मामला दर्ज है।
- सागर कुमार पर थाना कांड सं. 736/23, धारा 457/380 भादवि के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नशा तस्करों पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम कदम है और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा।