
भागलपुर: भागलपुर जिले के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत जीरो माइल चौक पर शराब तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इस दौरान एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार, यह स्कॉर्पियो झारखंड के गोड्डा से बिहार के नवगछिया की ओर जा रही थी। जैसे ही जीरो माइल चौक के पास पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, स्कॉर्पियो में सवार दोनों तस्कर घबरा गए और गाड़ी छोड़कर भागने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एक तस्कर को दबोच लिया, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और उसमें मौजूद शराब की कुल मात्रा का आंकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शराब की खेप बिहार में खपाने के इरादे से लाई जा रही थी।
गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी है, जिससे तस्करी के इस नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने और अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
औद्योगिक प्रक्षेत्र थाने की यह कार्रवाई बिहार में शराबबंदी के बावजूद हो रही तस्करी पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है।