
सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में माघी पूर्णिमा को लेकर बिहार झारखण्ड समेत कई जगहों से पहुंचे लाखों शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा स्नान में किया, जबकि पूजा अर्चना के बाद बड़ी संख्या में गंगा जलकर कांवरियां बाबा धाम के लिए भी रवाना हुए। इसको लेकर अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि माघी पूर्णिमा के दिन गंगा में देवी देवताओं का वास होता है, और इस पावन अवसर पर विभिन्न जगहों से लाखों शिव भक्त यहां गंगा स्नान करने पहुंचते हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि मिथिलांचल के कांवरिया सुबह से ही उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल के साथ पैदल बाबा बैधनाथ धाम रवाना हो रहे हैं। इधर प्रशासनिक स्तर पर पदाधिकारियों के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ एसडीआरएफ टीम को भी गंगा में तैनात किया गया, जबकि भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पुरुष और महिला पुलिस बल की भी तैनाती देखि गयी।