“जानिए शाहिद कपूर की असली पहचान, कौन हैं हमशक्ल और कौन हैं नकली – ‘प्रेम बाबू’ से लेकर ‘विवाह’ तक के चरित्रों के साथ”

मुंबई में इन दिनों शाहरुख खान या सलमान खान हों, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स के विभिन्न लुक्स देखने को मिल रहे हैं। इस तरह करीना कपूर और आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियों के विभिन्न लुक्स सामने आ रहे हैं। लेकिन, इन दिनों एक अभिनेता के डॉपलगैंगर का सोशल मीडिया पर जलवा है जिसका नाम है शाहिद कपूर। इन दिनों हर जगह लोग शाहिद कपूर जैसे दिखने वाले व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं जो अपनी तस्वीरों के जरिए बॉलीवुड स्टार की तरह दिख रहे हैं। उनका निरंतर चहेता चेहरा, खूबसूरत आंखें और चॉकलेटी लुक्स देखकर किसी को भी ‘विवाह’ के ‘प्रेम बाबू’ याद आ जाएंगे।
शाहिद कपूर के अद्भुत अंदाज की खासियत इस बात में है कि आप एक बार उन्हें देखकर खुद भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि ये सच में शाहिद ही हैं या नहीं। शाहिद कपूर के हमशक्ल के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें लोगों ने बेहद पसंद किया है।शाहिद के जैसे दिखने वाले इस शख्स के वीडियो इंस्टाग्राम पर शानु तुषार नाम के अकाउंट से शेयर किए गए हैं। जब आप उन्हें देखेंगे तो आपको भी लगेगा कि यह यंग शाहिद ही होंगे।
अकाउंट में कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें से एक में शाहिद की फिल्म ‘विवाह’ के गाने पर एक्टिंग करते देखा जा सकता है। इस वीडियो में शख्स का चेहरा तो नजर नहीं आता, लेकिन उनकी हरकतें, भाव और हेयर स्टाइल शाहिद से काफी मिलते-जुलते हैं।बताया जाता है कि इस शख्स का नाम शानू तिवारी है और वह बॉलीवुड स्टार का बहुत बड़ा फैन है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इसका दस्तावेज मौजूद है।