
भागलपुर: बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह गर्व का क्षण है। भागलपुर ज़िले के किशन कुमार का चयन भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। किशन अब आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे (21 सितंबर – 7 अक्टूबर 2025) पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।
किशन की मेहनत और संघर्ष की कहानी
कहलगांव प्रखंड के जगन्नाथपुर गांव निवासी किशन कुमार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने खेल को निरंतर निखारा। उनके माता-पिता सुशील कुमार और रीना सिंह ने बेटे के सपनों को उड़ान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
परिवार ने किशन को पढ़ाई और ट्रेनिंग के लिए इलाहाबाद में रहने वाली बुआ के पास भेजा। वहां से क्रिकेट का सफर शुरू हुआ। आगे चलकर उन्होंने आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी से प्रोफेशनल प्रशिक्षण लिया।
गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर रह चुके हैं किशन
किशन कुमार आईपीएल फ्रेंचाइज़ी गुजरात टाइटंस के लिए नेट बॉलर भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे नोएडा में बीसीसीआई के हाई परफॉर्मेंस कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
किशन ने कहा, “देश के लिए खेलना मेरा सपना था। अब जब वह सपना साकार हुआ है, तो मैं अपने राज्य और देश को गौरवान्वित करने के लिए पूरी ताकत से खेलूंगा।”
बिहार से एक और खिलाड़ी का चयन
किशन के साथ समस्तीपुर के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी भारतीय टीम में जगह मिली है। यह बिहार के क्रिकेट विकास की दिशा में एक बड़ा संकेत है।
टीम की घोषणा
बीसीसीआई द्वारा घोषित 17 सदस्यीय टीम की कप्तानी आयुष महात्रे करेंगे। यह दौरा भारतीय युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।