
कटिहार: कटिहार पुलिस ने गृहभेदन गिरोह के तीन सक्रिय और शातिर चोरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से सोना, चांदी, नकदी और कई कीमती सामान बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कुर्सेला, बरारी और कोढ़ा थाना क्षेत्र में दर्ज चोरी के मामलों का सफल उद्भेदन किया गया है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब 1 जुलाई 2025 को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रमजीत सिंह उर्फ परिवेन्द्र सिंह के घर चोरी हुई थी। परिवार अपने बच्चे के नामांकन के लिए बाहर गया था, इस बीच चोरों ने ताला तोड़कर घर से 4 लाख 50 हजार रुपये, 16 भर (करीब 709 ग्राम) सोना और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। इस मामले में बरारी थाना में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक कटिहार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पहले आरोपी मो. जुल्फ पेंडे, निवासी माया मंडल थाना, अहमदाबाद को दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने साथियों के नाम भी बताए।
इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी विष्णु कुमार पेंडे, निवासी सोमनार पट्टेदारी, थाना बरारी को गिरफ्तार किया। तीसरे आरोपी संजय यादव उर्फ पुतन, निवासी तेरेरी टोला, थाना बरारी को भी दबोच लिया गया। तीनों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर, नकदी, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किए गए।
बरामद सामानों में शामिल हैं —
- 709 ग्राम सोना
- करीब 800 ग्राम चांदी
- चांदी के छह जोड़े हाथ/पैर के बाले
- पांच जोड़ी चांदी की बिछिया
- 5,40,000 रुपये नकद
- एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन
पुलिस के अनुसार, गुमहंदन गिरोह ने पिछले कुछ महीनों में कुर्सेला, बरारी और कोढ़ा थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इनकी गिरफ्तारी से चोरी के कई मामलों का पटाक्षेप हो गया है।
कटिहार पुलिस ने इस सफलता को टीम वर्क और आधुनिक जांच तकनीक का परिणाम बताया है और कहा है कि ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।