
नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित 19वें ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कराटे चैंपियनशिप में भागलपुर ने गर्व से अपना परचम लहराया। इस प्रतियोगिता में भागलपुर की बालिका रुद्ररानी रानी (इन्टर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
इसी आयोजन में भागलपुर कराटे संघ के अध्यक्ष सह अंतरराष्ट्रीय कोच मो. मसीउल ओला को कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन और सेको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया की ओर से ब्लैक बेल्ट 6th डॉन और कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ओर से रेनसी का टाइटल प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन, साउथ एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष और वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के टेक्निकल कमिशन मेंबर हंसी भरत शर्मा तथा बिहार के महासचिव सिहान पंकज कंबलि ने संयुक्त रूप से दिया।
इस मौके पर भागलपुर कराटे संघ के सचिव सिहान मनीष कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष बाल्मीकि कुमार, इन्टर लेवल उर्दू गर्ल हाई स्कूल की प्राचार्या डॉ. जिनत परवीन, इश्कचक थाना के आसिफ अख्तर, वीसी डॉ. फारुख अली, नाथनगर विधायक अशरफ सिद्दीकी, जिला परिषद सदस्य अफताब आलम, स्टेट कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सिहान अभय कुमार अतुल और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सभी ने मो. मसीउल ओला और रुद्ररानी रानी की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि भागलपुर ही नहीं, पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है।
भागलपुर कराटे संघ के अध्यक्ष रेनसी मो. मसीउल ओला ने कहा कि उनका लक्ष्य आने वाले समय में जिले के और भी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाना है।