
Bihar News: गया पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में लुदुआ थाना क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा छुपाए गए एक देशी अधनिर्मित अवैध हथियार को बरामद किया गया है। यह सफलता पुलिस की सतत निगरानी और विशेष अभियान का परिणाम है, जो नक्सली एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चलाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देश पर नक्सली विरोधी विशेष छापेमारी/तलाशी अभियान के क्रम में 13 सितंबर को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लुदुआ थाना क्षेत्र के दुसरी जंगल में नक्सलियों की गतिविधियां सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (इमामगंज) और लुदुआ थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने CRPF के सहयोग से असुराईन जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान दुसरी गांव के दक्षिण पहाड़ी के पास छुपा कर रखा गया एक अधनिर्मित देशी अवैध हथियार बरामद किया गया। पुलिस ने इस संबंध में लुदुआ थाना कांड संख्या 27/25, दिनांक 13.09.2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि इस बरामदगी से नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिलेगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सजगता और प्रतिबद्धता के चलते इस तरह की प्रभावी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।
बरामद सामान
- अधनिर्मित अवैध हथियार – 01
यह कार्रवाई गया जिले में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की लगातार सक्रियता और सख्त रुख को दर्शाती है।