
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर गोपालपुर में जीविका दीदियों ने जिम्मेदारी का शानदार उदाहरण पेश किया है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के साथ-साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 192 और 193 पर जीविका दीदियों ने अनोखे अंदाज़ में जागरूकता अभियान चलाया।
इस दौरान 75 से अधिक जीविका दीदियां उपस्थित रहीं और उन्होंने रंगोली, मेहंदी और नारे के माध्यम से लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। “पहले मतदान, फिर जलपान” के संदेश के साथ दीदियों ने गांव की महिलाओं और युवाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम में संकल्प सभा भी आयोजित की गई, जिसमें सभी जीविका दीदियों ने 11 नवंबर को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस पहल को स्थानीय प्रशासन और आम लोगों से भी सराहना मिली।
जिला प्रशासन का कहना है कि महिलाओं की इस सक्रिय भागीदारी से निश्चित रूप से मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। जिला पदाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि समाज के हर वर्ग को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “जीविका दीदियों की भूमिका न सिर्फ मतदान बढ़ाने में अहम है, बल्कि वे सामाजिक परिवर्तन की सशक्त मिसाल भी हैं।”
गोपालपुर की धरती से शुरू हुआ यह अभियान जिले भर में मतदान जागरूकता की एक नई मिसाल बन गया है, जो आने वाले दिनों में लोकतंत्र की सशक्त आवाज़ के रूप में गूंजेगा।




