
Bhagalpur News: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आज भागलपुर के समीक्षा भवन में स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
विश्व साइकिल दिवस से विश्व पर्यावरण दिवस तक विशेष अभियान
बैठक में बताया गया कि 3 जून (विश्व साइकिल दिवस) से लेकर 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) तक जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान सभी प्रखंडों में वृक्षारोपण, चुनाव चौपाल, और बीएलओ के माध्यम से जन-संवाद आयोजित किया जाएगा।
युवाओं को जोड़ने पर विशेष जोर
डॉ. चौधरी ने निर्देश दिया कि 18 से 19 वर्ष के ऐसे युवा, जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उन्हें प्राथमिकता के साथ जोड़ने का कार्य किया जाए।
साथ ही 17 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को प्रपत्र-6 भरवाकर आगामी मतदाता सूची में शामिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।
उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे मतदान केंद्र स्तर पर चुनाव चौपाल आयोजित करें और युवाओं को मतदान की प्रक्रिया और महत्व के बारे में जानकारी दें।
पर्यावरण के साथ लोकतंत्र का संदेश
डॉ. चौधरी ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने कार्यालय एवं आवासीय परिसर में वृक्षारोपण करें और इसे मतदाता जागरूकता से जोड़ें, ताकि नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और लोकतंत्र दोनों के प्रति सजग किया जा सके।
उपस्थित पदाधिकारी
इस बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, और उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी उपस्थित रहीं।