
नई दिल्ली। डिजिटल पत्रकारिता के बदलते युग में सच्चाई और पारदर्शिता को बनाए रखना आज की सबसे बड़ी जरूरत है — यही संदेश “डिजिटल भारत समिट 2025” में गूंजता रहा। राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित रेडिसन ब्लू होटल में वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में देशभर के डिजिटल पत्रकार, मीडिया विशेषज्ञ और सामाजिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियाँ एक मंच पर जुटीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर, जिनकी मौजूदगी ने समारोह की गरिमा बढ़ा दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि “पत्रकारिता में सूचिता और पारदर्शिता सबसे अहम है। डिजिटल मीडिया लोकतंत्र की नई आवाज़ है, जो जनता की नब्ज़ को समझती है। WJAI ने पत्रकारों को एक सशक्त मंच प्रदान किया है, जो न केवल अधिकारों की रक्षा कर रहा है बल्कि पत्रकारिता के मूल्यों को भी जीवित रखे हुए है।”
इस अवसर पर WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि संगठन भारत में डिजिटल पत्रकारिता को औपचारिक पहचान और मजबूती दे रहा है। उन्होंने बताया कि WJAI देश का पहला संगठन है जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के “Digital Media Ethics Code 2021” के तहत SRB (Self Regulatory Body) – Web Journalists Standard Authority (WJSA) के रूप में पंजीकृत हुआ है। उन्होंने कहा कि अब देशभर के सैकड़ों डिजिटल पोर्टल WJAI से जुड़ चुके हैं, जिन्हें कानूनी, नैतिक और पेशेवर सहायता प्रदान की जा रही है।
सम्मेलन के दौरान डॉ. लीना (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), डॉ. अमित रंजन (राष्ट्रीय महासचिव), मधुप मणि पिक्कू (प्रदेश प्रभारी) समेत कई पदाधिकारियों ने डिजिटल पत्रकारिता के भविष्य पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया पेशेवरों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में जी.डी. ज्ञानी, भास्कर झा, हिमांशु गुप्ता, अमित सिंह, कुणाल कुमार, रौशन कुमार श्रीवास्तव, पंकज प्रसून, शैलेन्द्र झा, रेखा करकोटी समेत कई नाम शामिल रहे।
समारोह ने यह संदेश दिया कि आने वाला समय डिजिटल पत्रकारिता का है — जहां पत्रकार केवल खबरें नहीं, बल्कि जनसरोकार की आवाज़ बनेंगे। WJAI के इस आयोजन ने डिजिटल मीडिया को एक नई पहचान और दिशा दी है, जो न केवल तकनीकी रूप से सक्षम है बल्कि नैतिक रूप से भी मज़बूत पत्रकारिता की ओर अग्रसर है।