
भागलपुर: शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र, बरारी में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत “आर्थिक हल युवाओं को बल” के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी युवाओं को दी गई। इस कार्यक्रम में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, भागलपुर से गिरि रंजन कुमार (सहायक प्रबंधक योजना) और निशांत कुमार (सिंगल विंडो ऑपरेटर) ने युवाओं को योजनाओं से लाभ उठाने की प्रक्रिया और पात्रता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
इस दौरान बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (BSCC), मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता और कुशल युवा प्रोग्राम जैसे प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि ये योजनाएं राज्य सरकार द्वारा युवाओं के कौशल विकास, उच्च शिक्षा और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं।
कार्यक्रम में युवाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और योजनाओं से संबंधित कई सवाल पूछे जिनका समाधान मौके पर ही किया गया।
इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है ताकि वे भविष्य में बेहतर रोजगार और स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ा सकें।