
राजगीर: हीरो मेन्स एशिया कप राजगीर बिहार 2025 के सुपर 4 के पहले मुकाबले में भारत और कोरिया के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जो आखिरकार 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। भारत के लिए हार्दिक सिंह (8’) और मनदीप सिंह (53’) ने गोल किए, जबकि कोरिया के लिए जिहुन यांग (12’) और ह्योनहोंग किम (14’) ने गोल दागे।
बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ लेकिन भारतीय टीम ने गीली पिच पर शानदार आक्रामक शुरुआत की। शुरुआती मिनटों में भारत को लगातार मौके मिले और आठवें मिनट में हार्दिक सिंह ने बेहतरीन सोलो रन करते हुए गोलकीपर को चकमा देकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि कोरिया ने तेजी से वापसी की और 12वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर जिहुन यांग ने गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया। सिर्फ दो मिनट बाद ह्योनहोंग किम ने पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैगफ्लिक मारकर कोरिया को 2-1 की बढ़त दिलाई।
दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने कई मौके बनाए, लेकिन कोरियाई डिफेंस मजबूत दीवार की तरह खड़ी रही। कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जर्मनप्रीत सिंह ने मौके बनाए, परंतु गोलकीपर के शानदार बचाव ने भारत को बराबरी करने से रोके रखा।
तीसरे क्वार्टर में भी भारत ने आक्रामक रुख बनाए रखा। मनप्रीत सिंह और अभिषेक के शॉट गोलपोस्ट से बाहर चले गए। क्वार्टर के अंत में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन हरमनप्रीत का ड्रैगफ्लिक डिफेंडर ने लाइन पर ही रोक दिया।
निर्णायक चौथे क्वार्टर में भारत ने लगातार दबाव बनाया। 49वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन मौका भुनाया नहीं जा सका। इसके तुरंत बाद मनदीप सिंह का जोरदार शॉट गोलकीपर ने बचा लिया। आखिरकार 53वें मिनट में सुखजीत सिंह ने बेहतरीन पास देकर मनदीप सिंह को गोल करने का सुनहरा मौका दिया और उन्होंने स्कोर 2-2 कर दिया। अंतिम क्षणों में दोनों टीमों को मौके मिले, लेकिन गोल न हो सका और मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ।
भारत अब सुपर 4 में अपने अगले मुकाबले में गुरुवार, 4 सितंबर को शाम 7:30 बजे मलेशिया से भिड़ेगा। वहीं अन्य मैचों में जापान ने चीनी ताइपे को 2-0 से हराया और मलेशिया ने चीन को 2-0 से मात दी।
मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड्स, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका के दर्शक Watch.Hockey पर लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं।