
भागलपुर: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड प्रदर्शन का आज सैनडीस कंपाउंड में फूल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस अवसर पर पूरे परिसर में अनुशासन, देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत माहौल देखने को मिला।
रिहर्सल की शुरुआत वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री हृदयकांत के आगमन से हुई। उनके स्वागत के लिए एनसीसी की छात्राएं उन्हें एस्कॉर्ट करते हुए मंच तक लेकर आईं। मंच पर पहुंचने के बाद एसएसपी ने परेड में शामिल जवानों की सलामी ली। इसके बाद जिलाधिकारी (डीएम) डॉक्टर नवल किशोर चौधरी का आगमन हुआ। उन्हें भी एनसीसी की छात्राओं ने एस्कॉर्ट करते हुए मंच तक पहुंचाया, जहां उन्होंने परेड की सलामी लेने के साथ-साथ वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद ध्वजारोहण किया गया और पूरे परिसर में राष्ट्रगान की गूंज सुनाई दी। यह क्षण परेड में मौजूद सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए गौरवपूर्ण और प्रेरणादायी रहा।
परेड में कई बटालियन ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें बिहार विशेष सशस्त्र बल-05 (गंगा कंपनी), जिला बल भागलपुर, जिला सशस्त्र बल, जिला महिला सशस्त्र बल, पुलिस केंद्र के जवान, एनसीसी की छात्राएं, और स्काउट एवं गाइड के दल शामिल थे।
- बिहार विशेष सशस्त्र बल-05, गंगा कंपनी का नेतृत्व परिचारी अकबर राय (द्वितीय परेड कमांडर) ने प्लाटून नंबर-01 के साथ किया।
- जिला बल भागलपुर का नेतृत्व परिचारी अंजली कुमार-01 (प्रथम परेड कमांडर) ने प्लाटून नंबर-02 के साथ किया।
- जिला सशस्त्र बल, भागलपुर का नेतृत्व प्रा०अ०नि० (प्रशि०) बिरेन्द्र राय ने प्लाटून नंबर-03 के साथ किया।
- जिला महिला सशस्त्र बल का नेतृत्व परिचारी अंजली कुमारी-02 (प्लाटून नंबर-04) और परिचारी मिनु सानिया (प्लाटून नंबर-05) ने किया।
- पुलिस केंद्र की महिला सशस्त्र बल का नेतृत्व प्रा०अ०नि० (प्रशि०) श्री निवास शर्मा ने प्लाटून नंबर-02 के साथ किया।
रिहर्सल के दौरान सभी जवानों ने अनुशासन, तालमेल और देशभक्ति का अद्वितीय प्रदर्शन किया। एनसीसी की छात्राओं और स्काउट-गाइड के सदस्यों की भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।
स्वतंत्रता दिवस के इस पूर्वाभ्यास ने स्पष्ट कर दिया कि 15 अगस्त को होने वाला मुख्य आयोजन पूरी तरह से तैयार है। आज का दिन न केवल एक रिहर्सल था, बल्कि देश के प्रति समर्पण और सम्मान का प्रतीक भी बन गया।