
सुल्तानगंज: नगर परिषद सुल्तानगंज में बुधवार को आम बजट को लेकर आयोजित सामान्य बोर्ड की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक में वार्ड पार्षदों और आम जनता ने शहर में व्याप्त जलजमाव की समस्या को लेकर नगर परिषद प्रशासन को घेर लिया।
बैठक के दौरान वार्ड पार्षदों और सभापति राज कुमार गुड्डू तथा उपसभापति नीलम देवी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया और अंततः आम बजट पारित नहीं हो सका।
सूत्रों के अनुसार, वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया कि बारिश के मौसम में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, सभापति और उपसभापति ने एक-दूसरे पर काम में लापरवाही और विकास योजनाओं के अटकने के आरोप लगाए।
बैठक में मौजूद कई वार्ड पार्षदों ने मांग की कि बजट पारित करने से पहले जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। हालांकि, आपसी विवाद और माहौल में तनाव के चलते बैठक बिना किसी निर्णय के समाप्त हो गई।