
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 25 में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। वार्ड में पिछले एक माह से बोरिंग खराब होने के कारण जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। लगातार हो रही समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। गुरूवार को वार्ड पार्षद के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और पहले जोरदार हंगामा किया।
ग्रामीणों ने मांग की कि जल्द से जल्द बोरिंग की मरम्मत कर पानी की आपूर्ति बहाल की जाए। लेकिन जब कई घंटों तक कोई भी अधिकारी उनकी समस्या सुनने नहीं आया, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब आंदोलनकारियों ने नगर परिषद के सभी कर्मियों को कार्यालय के अंदर बंधक बना लिया और मुख्य गेट बंद कर दिया। इससे पूरे कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि पिछले एक माह से लोग पानी की भारी किल्लत झेल रहे हैं। बोरिंग खराब होने के कारण उन्हें पीने के पानी के लिए दूर-दराज के इलाकों से पानी लाना पड़ रहा है। गर्मी और त्योहारी सीजन के बीच पानी की समस्या और भी विकट हो गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह उदासीन रवैया अपना रहा है और लोगों की परेशानियों की अनदेखी की जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने-बुझाने के बाद बंधक बनाए गए कर्मियों को मुक्त कराया। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या संबंधित अधिकारियों तक तुरंत पहुंचाई जाएगी और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा l