
भागलपुर: भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को महज आधे घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई नाथनगर थाना एवं महिला थाना की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई को पीड़िता के परिजन द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि पास में ही रहने वाले एक युवक ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है। आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर महिला थाना कांड संख्या 47/25 के तहत उचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक नगर एवं उप पुलिस अधीक्षक नगर-02 के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई। नाथनगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह एवं महिला थाना अध्यक्ष लूसी कुमारी ने घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण किया। तत्पश्चात आरोपी अजीत शर्मा (उम्र लगभग 24 वर्ष, निवासी नाथनगर, भागलपुर) को मात्र आधे घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
एफएसएल टीम द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं और पीड़िता का विधिवत चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल के माध्यम से पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाया जाएगा।