
दरभंगा। बिहार की राजनीति इन दिनों मंत्री जीवेश कुमार और मीडिया विवाद को लेकर गरमाई हुई है। दरभंगा में नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार पर एक यूट्यूबर से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव की है, जहां मंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी ने उनसे क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर सवाल पूछा। आरोप है कि इस सवाल से मंत्री भड़क गए और धक्का-मुक्की करते हुए उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान यूट्यूबर के कपड़े फाड़े जाने और चेहरे से खून निकलने की बात भी सामने आई है।
घटना के बाद से इलाके का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। वहीं, विपक्ष ने इस मामले को हाथों-हाथ लिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद दरभंगा पहुंचे और घायल यूट्यूबर से मुलाकात की। इसके बाद वे उसे साथ लेकर सिंहवाड़ा थाना पहुंचे और मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। तेजस्वी ने सरकार और पुलिस पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की पुलिस कानून से नहीं, बल्कि सरकार और मंत्रियों के निर्देश पर काम करती है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मंत्री को तुरंत हिरासत में नहीं लिया गया, तो दरभंगा में चक्का जाम होगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पत्रकारों और आम नागरिकों से सवाल पूछने पर उनकी आवाज दबाने का काम हो रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या आम आदमी की मां, मां नहीं होती? प्रधानमंत्री की मां ही सिर्फ मां होती है? उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री खुद गाली-गलौज और मारपीट में शामिल रहे हैं, लेकिन पुलिस ऊपर के आदेश का इंतजार करती रहती है।
तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि मंत्री जीवेश कुमार पहले भी नकली दवा बेचने के मामले में राजस्थान की अदालत से दोषी करार दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद वे आज भी सुशासन की सरकार में मंत्री बने हुए हैं। उन्होंने मांग की कि दरभंगा एसएसपी इस मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस पूरे विवाद ने बिहार की राजनीति में नया तूफान ला दिया है। एक ओर विपक्ष इसे लोकतंत्र और प्रेस की आज़ादी पर हमला बता रहा है, वहीं दूसरी ओर इलाके के लोग मंत्री के व्यवहार को लेकर नाराज़गी जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई और सरकार का रुख तय करेगा कि यह मामला आगे कितना तूल पकड़ेगा।