
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार अभियान अपने चरम पर है। इसी क्रम में भागलपुर के विधायक एवं महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ वार्ड संख्या 46, 1 और 9 के विभिन्न इलाकों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।
अजीत शर्मा ने काली मंदिर गुड़हट्टा चौक, पानी टंकी सिकंदरपुर, लोको कॉलोनी, पटेल नगर, दालमिल कॉलोनी, गैस गोदाम, नयाचक, बुद्ध विहार कॉलोनी, विद्यापुरम कॉलोनी, झोपड़पट्टी, हरिजन टोला, बुद्धचक, लालूचक, सीएमएस, मोहनपुर, नीलकोठी, बिंदटोली, धानुक टोला और कुम्हरसरी सहित कई मोहल्लों में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने मतदाताओं से 11 नवंबर को “हाथ” छाप पर बटन दबाने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान श्री शर्मा ने कहा कि भागलपुर का निरंतर विकास, बेरोजगारी की समस्या का समाधान और महिलाओं की आर्थिक प्रगति उनके अभियान की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा—
“जनता ने हमेशा कांग्रेस और महागठबंधन पर भरोसा जताया है। हम भागलपुर को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
इस मौके पर रामचरित्र मंडल, रमण यादव, बंटी कुमार दास, प्रदीप दास, नीरज झा, मनोज कुमार, अजय मंडल, सौरभ कुमार, सुनील मंडल, विजय मंडल, त्रिलोकी मंडल, शंभू रजक, मिथलेश रजक, निरंजन यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
जनता ने भी विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और विकास के प्रति उनके प्रयासों की सराहना की। क्षेत्र में चुनावी माहौल के बीच लोगों में उत्साह और जोश देखने को मिला।




