
Bhagalpur News: भागलपुर जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया। माछीपुर चौक पर 10वीं क्लास के एक नाबालिग छात्र ने अपनी ही क्लासमेट छात्रा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अफेयर को लेकर विवाद चल रहा था। इस हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि आरोपी छात्र भी भीड़ की पिटाई से गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है। छात्रा रोज की तरह कोचिंग पढ़ने गई थी। तभी आरोपी छात्र भी वहां पहुंचा और दोनों कोचिंग सेंटर से करीब 50 मीटर दूर माछीपुर चौक आए। शुरुआत में बातचीत सामान्य रही, लेकिन अचानक कहासुनी बढ़ गई। इसी बीच आरोपी छात्र ने मुर्गा काटने वाला चाकू निकाला और छात्रा पर हमला कर दिया।
हमले में छात्रा के हाथ पर तीन जगह गहरे घाव हो गए। हाथ का मांस 2 से 3 इंच तक बाहर निकल आया। पेट पर भी गंभीर चोट पहुंची है। घटना के बाद चौक पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इस दौरान मौके पर पहुंचे कुछ पत्रकार जब घटना का वीडियो बनाने लगे तो भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। यहां तक कि जब पुलिस आरोपी को बचाने पहुंची तो भीड़ ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की। बाद में किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया गया।
फिलहाल दोनों घायल छात्र-छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना न केवल शहर में सनसनी फैला गई है बल्कि किशोरों में बढ़ती आक्रामक प्रवृत्ति और अफेयर विवाद को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की गहन जांच और भीड़ द्वारा पत्रकारों व पुलिस पर किए गए हमले को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।