
भागलपुर/नारायणपुर: भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मधुरापुर जहाज घाट के पास से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां सड़क पर खड़ा ऑटो नहीं हटाने के कारण एक ऑटो चालक को दो दबंग युवकों ने बेरहमी से पीट दिया। घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र की है और पीड़ित की पहचान 21 वर्षीय मिट्ठू कुमार के रूप में हुई है, जो नारायणपुर के भ्रमरपुर गांव का निवासी है।
मदद की गुहार लगाता रहा, पर किसी ने नहीं बचाया
मिट्ठू कुमार ने बताया कि वह सवारियों को उनके गंतव्य पर छोड़ने के लिए मधुरापुर जहाज घाट पहुंचा था। इसी दौरान दो युवकों ने उसके ऑटो में लाठी से पीटना शुरू कर दिया और उसे तुरंत वाहन हटाने के लिए कहा। जब चालक ने विरोध करते हुए पूछा कि ऑटो में क्यों लाठी पीट रहे हो, तो आरोपियों ने बिना कुछ सुने उसे खींचकर जमीन पर गिरा दिया और बेरहमी से मारने लगे।
चौंकाने वाली बात यह रही कि मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। पीड़ित लगातार मदद की गुहार लगाता रहा, पर तमाशबीन बने लोग खड़े देखते रहे।
पुलिस कर रही जांच
मारपीट की इस घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने भवानीपुर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। यदि समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।