
Bihar: भागलपुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जहां मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतोडिया गांव में पति, पत्नी और प्रेमी का मामला सामने आया है। इस बाबत बताया गया की रविवार देर रात प्रेमी को महिला के साथ पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।
जिसके बाद पति ने घटना की सूचना स्थानीय लोगो और उसके परिजनों को दी फिर मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाया गया। पंचायत में पति, पत्नी, और प्रेमी को बुलाया गया। तीनो के समक्ष जब पति से पूछा गया तो वह बोला चाहे कुछ भी हो हम अब इसे नही रखेंगे। महिला से पूछा गया तो वह बोली की हम अपने प्रेमी के पास रहना चाहते है मेरा पति अब मुझे नहीं रखेंगे तो हम प्रेमी के साथ रहेंगे। पंच के द्वारा जब प्रेमी से पूछा गया तो वह बोला को हम इससे शादी नही करेंगे, इसके लिए चाहे मुझे जेल क्यों न जाना पड़ जाए। महिला दो बच्चे की मां है।