
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का लोकसभा में ऐलान – बिहार को ₹10,000 करोड़ का रेलवे बजट, अमृत भारत ट्रेनों से गरीबों को मिली सुविधा और सम्मान
नई दिल्ली/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को रेलवे क्षेत्र में ऐतिहासिक लाभ मिला है। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2013-14 में जहां बिहार के लिए रेलवे बजट ₹1132 करोड़ था, वहीं अब यह बढ़कर ₹10,000 करोड़ हो गया है। यह 11 वर्षों में लगभग 9 गुना वृद्धि है, जो केंद्र सरकार की बिहार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
शिवहर–सीतामढ़ी रेल परियोजना को मिली रफ्तार
रेल मंत्री ने बताया कि शिवहर–सीतामढ़ी रेल लाइन जैसी बहुप्रतीक्षित परियोजनाएं अब तेजी से धरातल पर उतर रही हैं। बागमती नदी पर बनने वाले ब्रिज के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिससे देकुली धाम, शिवहर को जोड़ने वाली कड़ी मजबूत होगी। इस परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए ₹262 करोड़ पहले ही जमा कर दिए गए हैं, जबकि परियोजना के लिए कुल ₹557 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।
गरीबों की ट्रेन बनी ‘अमृत भारत’
श्री वैष्णव ने बताया कि बिहार को अमृत भारत ट्रेनों की सौगात मिली है, जिनके माध्यम से राज्य के विभिन्न हिस्सों को राजधानी दिल्ली, बेंगलुरु जैसे महानगरों से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि –
“अमृत भारत ट्रेनें प्रधानमंत्री जी की गरीब-केन्द्रित विकास नीति की प्रतीक हैं, जिनका उद्देश्य है कि देश के हर वर्ग को आधुनिक, सुरक्षित और सस्ती रेल सुविधाएं मिलें।”
एनडीए सरकार के प्रयासों को दी सफलता की दिशा
श्री वैष्णव ने जोर देकर कहा कि बिहार में जिन रेल परियोजनाओं की शुरुआत एनडीए सरकार ने की थी, उनका समापन भी एनडीए सरकार के कार्यकाल में ही हो रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि बिहार की जनता के साथ न्याय और समर्पण केवल एनडीए सरकार ही कर सकती है।