
भागलपुर (बिहार): जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा करम टोला स्थित फोरलेन सड़क के समीप हुआ, जहां एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने गार्ड को रौंद दिया।
मृतक की पहचान और घटनास्थल की स्थिति
मृतक की पहचान राधा मोहन यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के निवासी थे। वे पिछले कई महीनों से पीरपैंती में निर्माणाधीन फोरलेन परियोजना में एक निजी कंपनी के लिए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे।
बताया गया कि राधा मोहन यादव अपनी ड्यूटी खत्म कर रूम की ओर लौट रहे थे। तभी फोरलेन पर स्थित कंपनी चेकप्वाइंट से महज 100 मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और कंपनी के अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती थाना पुलिस, साथ ही निजी कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के साले ने जानकारी दी कि हादसे के बाद हाईवा को जप्त कर लिया गया है, हालांकि ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शोक में डूबा परिवार
घटना की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश से मृतक के अन्य परिजन भी भागलपुर पहुंच रहे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे ने एक बार फिर निर्माण स्थलों पर सुरक्षा प्रबंधन और तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।