
भागलपुर: भागलपुर शहर के लिए गौरवपूर्ण क्षण है, क्योंकि स्थानीय छात्र हार्दिक आनंद को GATE 2025 में शानदार प्रदर्शन के आधार पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की में M.Tech (Solid State Electronic Technology) में दाखिला मिल गया है।
18 जुलाई की रात संस्थान की ओर से जारी लिस्ट में उनका नाम शामिल किया गया, जिसमें उन्हें 24 जुलाई तक IIT रुड़की में रिपोर्टिंग करने के लिए कहा गया है।
शिक्षा में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन
हार्दिक की प्रारंभिक शिक्षा DAV पब्लिक स्कूल, भागलपुर से हुई, जहां उन्होंने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने चौहान पब्लिक स्कूल से 12वीं परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की।
2021 में JEE परीक्षा पास कर उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी, जम्मू में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में B.Tech में दाखिला लिया और जुलाई 2025 में अपनी डिग्री पूरी की।
साथ ही, फरवरी 2025 में GATE परीक्षा में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें IIT गुवाहाटी, IIT BHU समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश का अवसर मिला, लेकिन उन्होंने अपनी पहली पसंद IIT रुड़की को चुना।
सेल्फ स्टडी से हासिल की सफलता
विशेष बात यह है कि हार्दिक ने किसी भी कोचिंग संस्थान का सहारा लिए बिना, स्व-अध्ययन और निरंतर प्रैक्टिस के बल पर GATE जैसी कठिन परीक्षा को पास किया।
उन्होंने कहा, “मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता के मार्गदर्शन और विश्वास को जाता है। माँ का धैर्य और पिता की प्रेरणा ने मुझे हर पल मजबूती दी।”
परिवार की भूमिका और समर्थन
हार्दिक के पिता बीजोय आनंद और माँ चंदना चौधरी, बिहार सरकार के स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। बहन हिमांगी आनंद इस समय 12वीं साइंस की छात्रा हैं।
परिवार ने हार्दिक की सफलता पर गर्व और हर्ष व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि वह आगे भी इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम करेगा।