
भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में उस समय खुशियों का माहौल मातम में बदल गया जब 14 वर्षीय सचिन कुमार साह की नदी में डूबकर मौत हो गई। सचिन, सरकारी शिक्षक अजय कुमार साह का इकलौता पुत्र था और परिवार के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मनाने बाबूपुर पैतृक गांव आया हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, सचिन अपने दोस्तों के साथ बाखरपुर–मिर्जाचौकी मुख्य मार्ग के पास बहने वाली नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान तीन बच्चों में से दो सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन सचिन गहरे पानी में फंस गया और बाहर नहीं निकल सका। ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव नदी से बाहर निकाला।
जैसे ही यह खबर गांव में फैली, मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों के मुताबिक सचिन पढ़ाई और खेल दोनों में ही काफी होनहार था। उसका असमय इस तरह से जाना न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा आघात है।
परिजनों के अनुसार, सचिन का जन्मदिन मनाने के लिए ही पूरा परिवार बाबूपुर आया था। लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने सारी खुशियां मातम में बदल दीं। मां राखी देवी गम में बदहवास हैं और पिता अजय कुमार साह गहरे सदमे में हैं। उनकी चुप्पी उनके दर्द को बयां कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। हालांकि, शोकाकुल परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नदी में गहराई अधिक है और बरसात के मौसम में जलस्तर और भी खतरनाक हो जाता है। अक्सर लोग बिना एहतियात नहाने चले जाते हैं जिससे इस तरह की घटनाएं घटित होती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।
सचिन की असमय मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। जन्मदिन की खुशियों के बीच अचानक घटी इस दर्दनाक घटना से बाबूपुर गांव गमगीन हो गया है और हर कोई परिवार के दुख में सहभागी बना हुआ है।