
भागलपुर, 07 अक्टूबर : पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए वी केयर संस्था द्वारा आज सैंडिस कंपाउंड परिसर में “प्रोजेक्ट प्रकृति” मुहिम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के सदस्यों ने सामूहिक रूप से ट्रैक किनारे अशोक के दो दर्जन पौधे लगाए और शहरवासियों को स्वच्छ, हरित भागलपुर बनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक कुश मिश्रा ने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण अभियान से जुड़ें और पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष वी केयर द्वारा 500 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं, और आने वाले महीनों में यह संख्या और बढ़ाई जाएगी।
संस्था के अध्यक्ष अरिजीत घोष ने कहा कि हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ताकि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से मुकाबला किया जा सके। वहीं सचिव मनोज कुमार ने बताया कि संस्था पर्यावरण जागरूकता से जुड़े कई जनसंपर्क कार्यक्रम भी चला रही है।
पौधारोपण कार्यक्रम में प्रो. सीता भगत, सह-संस्थापक नितेश पांडेय, उपाध्यक्ष लव मिश्रा, संयोजक रिशांत श्रीवास्तव और मीडिया प्रभारी विनीत राव की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में अस्पताल प्रशासन और स्थानीय नागरिकों का विशेष सहयोग मिला।
वी केयर की इस हरित पहल ने न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि समाज को यह भी याद दिलाया कि “एक पौधा, एक जीवन” की भावना से जुड़कर ही स्वच्छ और स्वस्थ शहर की परिकल्पना साकार हो सकती है।