
पुलिस जिला नवगछिया में अपराध का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है। ताजा मामला नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला कदवा का है, जहां शनिवार की देर रात्रि हथियार से लैस अपराधियों ने दादा और पोता को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी है।
मृतक की पहचान बोड़वा टोला निवासी लक्ष्मण राय के 7 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार और लक्ष्मण राय के पिता दशरथ राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी परिजनों को रविवार की सुबह मिली जब घरवाले दशरथ राय और कृष्ण कुमार को जगाने के लिए गए थे। वहीं मृत अवस्था में दादा और पोता को देखकर परिजन बदहवास हो गए और वहां चीख पुकार मच गई।
जबकि घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। इधर घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, एस.डी.पी.ओ दिलीप कुमार, कदवा ओपी प्रभारी मुकेश सिंह, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार आनन फानन में दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी।