
भागलपुर के पटल बाबू रोड स्थित प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम सैंको गोल्ड में रविवार से डायमंड एग्जीबिशन की भव्य शुरुआत हुई। यह विशेष प्रदर्शनी एक सप्ताह तक चलेगी, जिसमें ग्राहकों को फ्री मेकिंग चार्ज जैसी आकर्षक सुविधा दी जा रही है।
इस एग्जीबिशन का उद्घाटन बिहार भाजपा की मीडिया पैनलिस्ट डॉ. प्रीति शेखर, नागरिक विकास समिति के राकेश रंजन केसरी, समाजसेवी गोविंद अग्रवाल और शोरूम के प्रोपराइटर श्री संतोष कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
डॉ. प्रीति शेखर ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि “भागलपुर में सैंको गोल्ड ने ग्राहकों के बीच जो विश्वास और गुणवत्ता का स्थान बनाया है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। यहाँ के गहनों में आधुनिकता और पारंपरिक डिज़ाइन का बेहतरीन समन्वय दिखाई देता है।”
शोरूम के प्रोपराइटर श्री संतोष कुमार ने बताया कि, “डायमंड एग्जीबिशन के दौरान ग्राहकों को विशेष लाभ दिया जा रहा है। इस अवधि में मेकिंग चार्ज पूरी तरह फ्री रहेगा, ताकि हर वर्ग के ग्राहक डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी का आनंद उठा सकें।”
इस आयोजन में शानदार कलेक्शन, आकर्षक ऑफर और पारदर्शी मूल्य निर्धारण के माध्यम से सैंको गोल्ड ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को त्योहार जैसा अनुभव प्रदान किया है।