
भागलपुर: पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भागलपुर स्थित ऐतिहासिक बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में भक्तिमय वातावरण के बीच भव्य श्रृंगार किया गया। इस शुभ अवसर पर भागलपुर के प्रथम डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चेयरमैन और भूतपूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बाबू योगेन्द्र नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर एक स्मृति भजन संध्या का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, उप महापौर सलहाऊदीन हसन, नागरिक परिषद बिहार सरकार के महामंत्री रतन कुमार मंडल, पूर्व महापौर डॉ. वीना यादव, पूर्व उपमहापौर प्रीति शेखर, भाजपा नेता रोहित पांडे, तथा कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के संयोजक, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद बीरेंद्र नारायण सिंह (मनोज माइकल) ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है और बाबा बूढ़ानाथ की नगरी को भक्ति से सराबोर कर देता है।
इस वर्ष आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा – मनमोहक आकाशीय लाइटिंग और कोलकाता के कलाकारों द्वारा तैयार पुलों की सजावट, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या में गायक चेतन चौबे की प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे और पूरा वातावरण ‘बोल बम’ के जयकारों से गूंज उठा।
मंच संचालन युवा समाजसेवी मोहित सिंह ने किया और मुख्य यजमान मनोरमा सिंह एवं उनकी पुत्रवधू संवेदना सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस भव्य आयोजन में अभय बर्मन, आशीष पांडे, चंदन पांडे, मुकुल सिंह, सुबोध सिंह, ऋषिकेश मिश्रा, सहित अनेक श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आयोजन समिति में राकेश कुमार ठाकुर, कन्हैया कपूर, गौतम साह, सिद्धांत राय, आयुष आनंद, रितेश आनंद, नंदू कुमार की सक्रिय भूमिका रही।