
Bihar Election 2025: भागलपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडेय के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शनिवार को आकाशवाणी चौक पर भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। पूरा परिसर “फिर एक बार मोदी सरकार” और “भागलपुर में खिलेगा कमल” के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने किया। इस अवसर पर भागलपुर सांसद अजय मंडल, पूर्व विधायक अनंत ओझा, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शाह, जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, अशोक जी, संगठन महामंत्री (झारखंड) कर्मवीर जी, भाजपा जिला प्रभारी राजेश जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष अभय वर्मन और महापौर वसुंधरा लाल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि भागलपुर की जनता इस बार विकास और सुशासन के लिए एकजुट है। उन्होंने भरोसा जताया कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान में जनता भारी बहुमत से एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाएगी और भागलपुर में फिर से कमल खिलाएगी।
कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और कार्यकर्ताओं के जोश ने एनडीए की मजबूत पकड़ का संकेत दिया।
इस अवसर पर रोहित पांडेय ने कहा—
“यह कार्यालय सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि भागलपुर के विकास और सुशासन का केंद्र है। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करेंगे।”
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक स्वर में एनडीए सरकार के गठन और भागलपुर में कमल खिलाने का संकल्प लिया।




