
भागलपुर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर में शनिवार को 8वां दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल एवं कुलाधिपति महामहिम आरिफ मोहम्मद खान ने किया। उनके साथ बिहार सरकार के कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी उपस्थित रहे।
इस गरिमामय अवसर पर बीएयू के कुलपति समेत पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति और विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। हजारों की संख्या में कृषि विषय से स्नातक, परास्नातक और पीएचडी कर चुके छात्रों को उपाधि प्रदान की गई।
राज्यपाल का संबोधन:
अपने संबोधन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बीएयू के वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे नवाचार, जैसे सिंदूर पर किया गया अनुसंधान, नीरा से पाउडर निर्माण और कृषि क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रयोग, भविष्य में किसानों की आमदनी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में भारत और ब्रिटेन के बीच हुए करार से भारतीय किसानों को वैश्विक बाजार में सीधा लाभ मिलेगा। यह करार कृषि तकनीक, प्रशिक्षण और निर्यात को बढ़ावा देगा।
उल्लेखनीय बिंदु:
- राज्यपाल ने किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बीएयू की भूमिका की सराहना की।
- दीक्षांत समारोह में छात्रों के साथ-साथ उनके परिजनों में भी उत्साह का माहौल रहा।
- विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम में पारंपरिक और आधुनिक तकनीकों का सुंदर समावेश देखने को मिला।
आरिफ मोहम्मद खान, राज्यपाल, बिहार
“बिहार कृषि विश्वविद्यालय के शोध और नवाचारों से न सिर्फ बिहार, बल्कि देश के किसानों को लाभ होगा। भारत और ब्रिटेन के कृषि करार से किसानों को वैश्विक स्तर पर नया मंच मिलेगा।”