
Bhagalpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को भागलपुर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि मोदी सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें जमीन पर उतार कर दिखाया है।
“वादे नहीं, संकल्प पूरे किए”
गिरिराज सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक जैसी सामाजिक कुरीतियों पर रोक और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण—ये केवल चुनावी नारों तक सीमित नहीं थे, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि और राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिणाम हैं। उन्होंने कहा, “मोदी ने जो कहा, वह करके दिखाया।”
भारत की ताकत का प्रतीक बना ‘ऑपरेशन सिंदूर’
केंद्रीय मंत्री ने हाल में संपन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी उल्लेख किया और कहा कि यह अभियान भारत की सैन्य क्षमता और वैश्विक स्तर पर उसकी ताकत का प्रतीक है। उन्होंने दावा किया कि देश अब पहले से कहीं अधिक आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बनकर उभरा है।
27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाने का दावा
गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने अब तक 27 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। देश के गांव, गरीब, किसान, महिला और युवाओं के जीवन में व्यापक बदलाव लाने के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ सीधे तौर पर लोगों को मिला है।
राहुल गांधी पर निशाना
प्रेस वार्ता के दौरान गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी आज भी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि वे देश की भावना के खिलाफ बात कर रहे हैं।”