
भागलपुर: गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और तेज बहाव के कारण ममलखा कालीघाट और चायचक क्षेत्रों में हो रहे गंभीर नदी कटाव को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। सोमवार को इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि सुश्री अर्पणा कुमारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ कटाव स्थलों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
कटाव रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई के निर्देश
निरीक्षण के दौरान अर्पणा कुमारी ने अधिकारियों से कहा कि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कटाव को रोकने के लिए मानवबल, संसाधनों और मशीनरी को तुरंत मौके पर लगाने के निर्देश दिए ताकि स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके।
विभाग के अधिकारी मौके पर रहे मौजूद
निरीक्षण के समय बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता मौके पर मौजूद थे। उन्होंने सांसद प्रतिनिधि को स्थिति की विस्तृत जानकारी दी और कटाव से निपटने के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।
ग्रामीणों को राहत मिलने की उम्मीद
स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा की धारा तेजी से किनारों को काट रही है, जिससे खेत, घर और सड़कें खतरे में हैं। सांसद प्रतिनिधि की सक्रियता से ग्रामीणों को राहत की उम्मीद जगी है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द बचाव कार्य और स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए।