
भागलपुर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बेलसिरा में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त करने पहुंचे खनन पदाधिकारी पर हमला किया गया था।जिसको लेकर पुलिस ने चार नामजद एवं दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है।बता दें कि मंगलवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर खनन पदाधिकारी महर्षि मुनि कजरेली पहुंचे थे।जहां पर उन्होंने अवैध बालू लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया था।जिसके कारण बेखौफ बालू माफिया ने खनन पदाधिकारी के साथ मारपीट की।हालांकि मामला को बढ़ता देख माइनिंग इंस्पेक्टर वहां से भाग निकले थे |वहीं घटना की सूचना मधुसुदनपुर पुलिस को दी गयी थी जिसके बाद मधुसुदनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला को शांत कराया।इधर इसको लेकर यह भी बात सामने आ रही है की स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से बालू माफिया बालू की चोरी करता है।