
भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के रत्तीपुर दियारा इलाके में पुलिस ने एक सक्रिय अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में की गई छापेमारी में सामने आई, जिसमें चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ है।
बरामद सामान:
- 4 देसी पिस्तौल
- 4 मैगजीन
- कई अर्धनिर्मित हथियार
- हथियार बनाने की मशीनें और उपकरण
गिरफ्तार आरोपी:
- मुकेश महतो – निवासी दिलदारपुर बिंद टोली
- मोहम्मद इम्तियाज – निवासी मुफस्सिल थाना, मुंगेर
- मनोहर मंगल – निवासी ललमटिया थाना
- बेजान मंडल – निवासी ललमटिया थाना
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यह मिनी गन फैक्ट्री लंबे समय से इलाके में सक्रिय थी। यहां से तैयार हथियारों को भागलपुर समेत आसपास के जिलों में तस्करी के ज़रिए बेचा जाता था। उन्होंने कहा कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर टीम बनाकर दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गई और चारों आरोपियों को मौके से धर-दबोचा गया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई:
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस अवैध कारोबार से जुड़े और भी चेहरों का खुलासा किया जाएगा।
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने कहा:
“यह कार्रवाई जिले में अपराध और अवैध हथियारों की तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।
हम अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शने वाले नहीं हैं।“