
Bhagalpur: बुधवार को भागलपुर में पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे के आगमन पर भारतीय जनता पार्टी और उससे जुड़े संगठनों ने जोरदार स्वागत किया। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और “भारत माता की जय” के नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
जिला परिषद परिसर में पार्टी नेताओं से मुलाकात
इसके उपरांत श्री चौबे जिला परिषद परिसर पहुंचे, जहां भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संतोष शाह व उनकी टीम ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने संगठनात्मक कार्यों पर भी चर्चा की।
“सनातन संघ भारत जनचेतना अभियान” को लेकर विशेष यात्रा
श्री चौबे हाल ही में पटना में आयोजित सनातन महाकुंभ का सफल नेतृत्व कर लौटे हैं। वे इस समय “सनातन संघ भारत जनचेतना अभियान” की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से भागलपुर दौरे पर हैं।
राधा माधव मंदिर में श्रद्धांजलि सभा
श्री चौबे ने आज भागलपुर के चुनिहारी टोला स्थित राधा माधव मंदिर में आयोजित 33वीं पुण्यतिथि श्रद्धांजलि समारोह में शास्त्रार्थ महारथी स्वामी राघवाचार्य जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वामी जी के आध्यात्मिक योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जगतगुरु स्वामी रामानुजाचार्य अनंताचार्य जी महाराज भी उपस्थित रहे। दोनों महानुभावों की उपस्थिति ने श्रद्धांजलि सभा को एक आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
“सनातन संवाद स्मारिका” का विमोचन
इसके पश्चात राघव भवन में श्री चौबे एवं स्वामी अनंताचार्य जी महाराज ने संयुक्त रूप से “सनातन संवाद स्मारिका” का विधिवत विमोचन किया। स्मारिका सनातन संस्कृति, विचारधारा और जनचेतना को समर्पित एक दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत की गई।
आगे का कार्यक्रम
श्री चौबे ने जानकारी दी कि वे कल अपने पैतृक गांव दरियापुर जाकर कुलदेवी का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वे भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों और स्नेही जनों के साथ बैठक कर “जनचेतना अभियान” की औपचारिक शुरुआत की तिथि घोषित करेंगे।