
बिहार सरकार के पूर्व अपर सचिव जेड हसन उर्फ जिया भाई ने अब सरकारी सेवा को अलविदा कहकर जनता की सेवा का संकल्प लिया है। उन्होंने अपने पद से स्वैच्छिक इस्तीफा देकर नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा की है। इस ऐलान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है, वहीं स्थानीय स्तर पर उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है।
हबीबपुर कार्यक्रम में किया एलान
जेड हसन ने यह घोषणा भागलपुर के हबीबपुर क्षेत्र में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान की। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला एथलेटिक्स संगठन की ओर से किया गया था। समारोह में उनके समर्थकों और क्षेत्रीय नागरिकों ने उन्हें फूल-मालाओं, अंग वस्त्रों और तालियों के साथ भव्य स्वागत दिया।
जेड हसन ने अपने संबोधन में कहा,
“मैंने वर्षों तक प्रशासनिक सेवा में रहकर काम किया, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं सीधे जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख में सहभागी बनूं। मैं नाथनगर की जनता को एक वैकल्पिक और मजबूत नेतृत्व देने के लिए चुनाव मैदान में उतरूंगा।”
स्वतंत्र उम्मीदवार बनने की भी तैयारी
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी राजनीतिक दल से उन्हें टिकट नहीं मिलता, तो वे स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। उनका कहना है कि वह राजनीति में स्वार्थ नहीं, बल्कि सेवा और विकास की भावना लेकर आए हैं।
सम्मान समारोह में दिखी एकजुटता
कार्यक्रम में प्रवीण झा, शिशुपाल भारती, जितेंद्र मणि संदेश, नसर आलम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने उनके निर्णय की सराहना की और समर्थन का भरोसा दिलाया।
नाथनगर की राजनीति में नई हलचल
जेड हसन के मैदान में उतरने से नाथनगर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। लंबे समय से बदलाव की उम्मीद कर रही जनता के लिए यह एक नया विकल्प हो सकता है।