
भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की प्रक्रिया आज से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। 11 नवंबर को भागलपुर जिले की सात विधानसभा सीटों पर मतदान होना तय है और उसके मद्देनज़र जिले में नामांकन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस चरण में भागलपुर,नाथनगर और सुल्तानगंज विधानसभा के उम्मीदवार आज से अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, भागलपुर शहरी क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने के लिए तीन केंद्र स्थापित किए गए हैं, ताकि उम्मीदवारों को सुविधा हो और दायित्वों का निर्वाह सहजता से हो सके। इन केंद्रों पर दफ्तरी कार्यवाही, दस्तावेज जांच और आवश्यक शपथ-प्रक्रियाएँ संपन्न की जाएँगी।
चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, पहले चरण की मतदान तिथि 6 नवंबर निर्धारित है जबकि दूसरे चरण में भागलपुर की सीटें 11 नवंबर को मतदान के लिए हैं। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक कागजात, निर्वाचन आयोग द्वारा तय मानदंड, तथा शपथपत्र सहित दायित्वों का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही, वे नामांकन के दौरान निर्वाचन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने का भी पूरा ध्यान रखें।
नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होते ही राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है। स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ सुबह से ही कार्यालयों व केंद्रों पर दिखी। इस नए चरण की शुरुआत से पूर्व निर्वाचन अवधि में प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार, जनसम्पर्क एवं रणनीतिक बैठकों की तैयारी चरम पर होगी।