
भागलपुर: जिला प्रशासन भागलपुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की गति तेज कर दी है। राहत अभियान के तहत नाथनगर में 5, सबौर में 1, सुल्तानगंज में 4 और शाहकुंड में 2, कुल 13 कम्युनिटी किचन शुरू किए गए हैं, जहां बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
बाढ़ प्रभावित टोलों के लोगों के आवागमन के लिए विभिन्न प्रखंडों में कुल 49 नावों का संचालन किया जा रहा है—नाथनगर में 9, सबौर में 6, सुल्तानगंज में 9, शाहकुंड में 1, रंगराचक में 5, कहलगांव में 5, इस्माइलपुर में 2, गोपालपुर में 5 और नारायणपुर में 7 नावें लगातार सेवा में लगी हैं।
राहत सामग्री के रूप में अब तक 1381 परिवारों के बीच पॉलिथीन शीट्स वितरित की गई हैं—नाथनगर में 700, सबौर में 100, सुल्तानगंज में 150, शाहकुंड में 96, रंगराचक में 150, इस्माइलपुर में 130 और नारायणपुर में 55 परिवारों को लाभ मिला है।
प्रभावित परिवारों के लिए नाथनगर क्षेत्र में महाशय ड्योढ़ी, टीएनबी कॉलेजिएट, चर्च मैदान, बाल निकेतन और इवनिंग कॉलेज के ओल्ड कैंपस में ठहराव स्थल बनाए गए हैं, वहीं जगदीशपुर प्रखंड के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में अस्थायी आश्रय केंद्र की व्यवस्था की गई है। इन स्थलों पर अस्थायी शौचालय, पेयजल टैंकर, चापाकल, सामुदायिक किचन और पशुचारा की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता समय पर पहुंचाई जाएगी और राहत कार्य निरंतर जारी रहेंगे।