
भागलपुर: गंगा के बढ़ते जलस्तर का असर अब शहर के पॉश इलाकों में भी दिखने लगा है। बैंक कॉलोनी पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब चुकी है। घरों में पानी घुस जाने से फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य जरूरी सामान भीगकर खराब हो रहे हैं।
सड़कों पर घुटनों से लेकर कमर तक पानी भर जाने के कारण आवागमन ठप हो गया है। फिलहाल इलाके में नाव की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते पानी के बीच राहत एवं बचाव कार्य भी बाधित हो रहे हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि समय रहते जलनिकासी और वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रशासन ने हालात पर नजर रखने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर लोगों को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है।